Bharat Me Videshiyon Ka Agaman | भारत में विदेशियों का आगमन
Bharat Me Videshiyon Ka Agaman
Bharat Me Videshiyon Ka Agaman | भारत में विदेशियों का आगमन
भारत पर विदेशियों का आक्रमण
इस भाग से भारत पर आक्रमण करने वाले (यूनानी, शक तथा कुषाण) शासकों की जानकारी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है
यूनानी
भारत पर सबसे पहले इनमें से किसने आक्रमण किया
यूनानी
किस यूनानी को हिन्द यूनानी भी कहा जाता है
डेमिट्रियस
महत्वपूर्ण जानकारी – डेमिट्रियस ने अपनी राजधानी शाकल को बनाया
हिन्द यूनानी शासकों में सबसे प्रमुख किसे माना जाता है
मिनांडर
मिलिंदपन्हो क्या है
मिनांडर के प्रश्न तथा नागसेन के उत्तर
भारत में सबसे पहले सोने के सिक्के किसने चलवाए
यूनानी
भारत की गांधार कला हिन्द यूनानियों की कौन सी कला से विकसित मानी जाती है
हेलिनिस्टिक आर्ट
शक तथा पह्लव (पार्थियाई)
यूनानियों के बाद भारत कौन आये
शक
महत्वपूर्ण जानकारी – शक मध्य एशिया के स्किथी या सीथियन थे
शक के शासक स्वयं को क्या कहते थे
क्षत्रप
महत्वपूर्ण जानकारी – शक मध्य एशिया के स्किथी या सीथियन थे
मथुरा के शकों को किसने पराजित किया
राजा विक्रम
महत्वपूर्ण जानकारी – राजा विक्रम को विक्रमादित्य की उपाधि दी गयी
शकों को पराजित करने के अवसर पर कौन से संवत का प्रारम्भ किया गया
विक्रम संवत
महत्वपूर्ण जानकारी – विक्रम संवत में 12 माह होते है
मालवा या उज्जैन के शकों में सबसे प्रमुख शक कौन था
रुद्रदामन
चन्द्रगुप्त मौर्य के द्वारा निर्मित सुदर्शन झील की मरम्मत किस शक शासक ने करवाई
रुद्रदामन
उज्जैन का अंतिम शक शासक कौन था
रूद्र सिंह III
पार्थियन या पहलव वंश का संस्थापक कौन था
मिथ्राडेट्स
कुषाण
कुषाणों का प्रथम शासक कौन था
कुजुल कडफिसेस
महत्वपूर्ण जानकारी – कुजुल कडफिसेस को कडफिसेस I के नाम से भी पहचाना जाता है
कुषाण वंश का सबसे प्रमुख शासक कौन था
कनिष्क
कुषाण वंश के किस शासक के समय शक संवत का प्रारम्भ किया गया
कनिष्क
महत्वपूर्ण जानकारी – शक संवत का प्रारम्भ 78 ई. में किया गया
चतुर्थ बौद्ध संगीती किस शासक के समय हुई
कनिष्क
कुषाण वंश के किस शासक के समय गांधार तथा मथुरा कला का विकास हुआ
कनिष्क
कनिष्क के कौन से मार्ग पर अधिकार किया
रेशम मार्ग
महत्वपूर्ण जानकारी – रेशम मार्ग चीन से रोम तक का प्रमुख मार्ग था जो व्यापार के लिए प्रमुख था
कौन से व्यक्ति कनिष्क के दरबारी थे जिन्हें भारत का आइंस्टाइन भी कहा जाता है
नागार्जुन
महत्वपूर्ण जानकारी – नागार्जुन ने माध्यमिक सूत्र की रचना की थी
कनिष्क के किस दरबारी ने बुद्ध चरित की रचना की थी
अश्वघोष
महत्वपूर्ण जानकारी – बुद्धचरित संस्कृत भाषा में लिखी गयी थी
किस वंश के शासकों ने सर्वाधिक शुद्ध तथा नियमित सोने के सिक्के चलवाए
कुषाण
कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था
वासुदेव II
Multiple Choice Question Answer
यूनानी
प्रश्न – भारत पर सबसे पहले इनमें से किसने आक्रमण किया
(A) यूनानी
(B) शक
(C) पहलव
(D) कुषाण
Show Answerउत्तर – (A) यूनानी
प्रश्न – इनमें से किसे हिन्द यूनानी भी कहा जाता है
(A) बिम्दुसार
(B) डेमिट्रियस
(C) एंटीओकस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (B) डेमिट्रियस
प्रश्न – हिन्द यूनानी शासकों में सबसे प्रमुख किसे माना जाता है
(A) मिनांडर
(B) डेमिट्रियस
(C) एंटीओकस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) मिनांडर
प्रश्न – मिलिंदपन्हो क्या है
(A) मिनांडर के प्रश्न तथा नागसेन के उत्तर
(B) नागसेन के प्रश्न तथा मिनांडर के उत्तर
(C) A तथा B
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) मिनांडर के प्रश्न तथा नागसेन के उत्तर
प्रश्न – भारत में सबसे पहले सोने के सिक्के किसने चलवाए
(A) यूनानी
(B) शक
(C) पहलव
(D) कुषाण
Show Answerउत्तर – (A) यूनानी
प्रश्न – भारत की गांधार कला हिन्द यूनानियों की कौन सी कला से विकसित मानी जाती है
(A) मॉडर्न आर्ट
(B) वर्चुअल आर्ट
(C) हेलिनिस्टिक आर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) हेलिनिस्टिक आर्ट
शक तथा पह्लव (पार्थियाई)
प्रश्न – यूनानियों के बाद भारत कौन आये
(A) शक
(B) पहलव
(C) कुषाण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) शक
प्रश्न – शक के शासक स्वयं को क्या कहते थे
(A) मुखिया
(B) राजा
(C) क्षत्रप
(D) राजन
Show Answerउत्तर – (C) क्षत्रप
प्रश्न – भारत में इनमें से कौन से स्थान पर शकों की शाखा नहीं थी
(A) मथुरा
(B) नासिक
(C) उज्जैन
(D) विदिशा
Show Answerउत्तर – (D) विदिशा
प्रश्न – मथुरा के शकों को किसने पराजित किया
(A) राजा भोज
(B) राजा विक्रम
(C) राजा मिलिंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (B) राजा विक्रम
प्रश्न – शकों को पराजित करने के अवसर पर कौन से संवत का प्रारम्भ किया गया
(A) विक्रम संवत
(B) शक संवत
(C) A तथा B
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) विक्रम संवत
प्रश्न – मालवा या उज्जैन के शकों में सबसे प्रमुख शक कौन था
(A) भूमक
(B) नहपान
(C) रुद्रदामन
(D) शोडास
Show Answerउत्तर – (C) रुद्रदामन
प्रश्न – चन्द्रगुप्त मौर्य के द्वारा निर्मित सुदर्शन झील की मरम्मत किस शक शासक ने करवाई
(A) भूमक
(B) नहपान
(C) रुद्रदामन
(D) शोडास
Show Answerउत्तर – (C) रुद्रदामन
प्रश्न – उज्जैन का अंतिम शक शासक कौन था
(A) रूद्र सिंह II
(B) रूद्र सिंह III
(C) रुद्रदामन
(D) शोडास
Show Answerउत्तर – (B) रूद्र सिंह III
प्रश्न – पार्थियन या पहलव वंश का संस्थापक कौन था
(A) गोंडोफर्नीज़
(B) मिथ्राडेट्स
(C) रुद्रदामन
(D) शोडास
Show Answerउत्तर – (B) मिथ्राडेट्स
प्रश्न – पार्थियन या पहलव वंश की राजधानी क्या थी
(A) मथुरा
(B) उज्जैन
(C) तक्षशिला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) तक्षशिला
कुषाण
प्रश्न – कुषाणों का प्रथम शासक कौन था
(A) कुजुल कडफिसेस
(B) विम कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) कुजुल कडफिसेस
प्रश्न – कुशाण वंश का सबसे प्रमुख शासक कौन था
(A) कुजुल कडफिसेस
(B) विम कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) कनिष्क
प्रश्न – कुशाण वंश के किस शासक के समय शक संवत का प्रारम्भ किया गया
(A) कुजुल कडफिसेस
(B) विम कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) कनिष्क
प्रश्न – शक संवत का प्रारम्भ कब हुआ
(A) 58 ई.
(B) 68 ई.
(C) 78 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) 78 ई.
प्रश्न – चतुर्थ बौद्ध संगीती किस शासक के समय हुई
(A) कुजुल कडफिसेस
(B) विम कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) कनिष्क
प्रश्न – कुषाण वंश के किस शासक के समय गांधार तथा मथुरा कला का विकास हुआ
(A) कुजुल कडफिसेस
(B) विम कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) कनिष्क
प्रश्न – कनिष्क के कौन से मार्ग पर अधिकार किया
(A) स्वर्ण मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) रजत मार्ग
(D) चतुर्भुज मार्ग
Show Answerउत्तर – (B) रेशम मार्ग
प्रश्न – कौन से व्यक्ति कनिष्क के दरबारी थे जिन्हें भारत का आइंस्टाइन भी कहा जाता है
(A) नागार्जुन
(B) अश्घोष
(C) चरक
(D) मंथर
Show Answerउत्तर – (A) नागार्जुन
प्रश्न – कनिष्क के किस दरबारी ने बुद्ध चरित की रचना की थी
(A) अश्वघोष
(B) अश्घोष
(C) चरक
(D) मंथर
Show Answerउत्तर – (A) अश्वघोष
प्रश्न – किस वंश के शासकों ने सर्वाधिक शुद्ध तथा नियमित सोने के सिक्के चलवाए
(A) शक
(B) पहलव
(C) कुषाण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (C) कुषाण
प्रश्न – कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क
(C) वासुदेव II
(D) कनिष्क III
Show Answerउत्तर – (C) वासुदेव II
Other Important Question-Answer
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge