CG GK IN HINDI CG KA PRAKRITIK VIBHAJAN MCQ QUESTION ANSWER
भौतिक रूप से छत्तीसगढ़ को कितने भागो में बांटा गया है ?
[A] 4
[B] 5
[C] 6
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answerउत्तर- [A] 4
व्याख्या – भौतिक रूप से छत्तीसगढ़ को चार भागो में बांटा गया है जशपुर का सामरी पाट, पूर्वी बघेल खंड का पठार , महानदी का बेसिन , दंडकारण्य का पठार
छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा प्राकृतिक प्रदेश कौन सा है ?
[A] जशपुर का सामरी पाट
[B] पूर्वी बघेल खंड का पठार
[C] महनदी का बेसिन
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answerउत्तर- [A] जशपुर का सामरी पाट
व्याख्या – जशपुर का पाट प्रदेश छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा प्राकृतिक प्रदेश है यह छत्तीसगढ़ का 4.09% है इसमें जशपुर , बलरामपुर और सरगुजा का कुछ हिस्सा आता है
जशपुर के सामरी पाट में मुख्य रूप से कौन सा खनिज पाया जाता है ?
[A] कोयला
[B] लोहा
[C] बाक्साइड
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answerउत्तर- [C] बाक्साइड
व्याख्या – जशपुर के सामरी पाट में मुख्य रूप से बाक्साइड पाया जाता है इससे एल्युमिनियम का निर्माण होता है जशपुर का सामरी पार्ट सीढ़ीनुमा है और इसका ढाल दक्षिण पूर्व की ओर है
जशपुर के सामरीपार्ट की मिट्टी किस प्रकार की है ?
[A] लाल पीली मिट्टी
[B] लाल दोमट मिट्टी
[C] लेटेराइड मिट्टी
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answerउत्तर- [C] लेटेराइड मिट्टी
व्याख्या – जशपुर के सामरी पार्ट में मुख्य रूप से लेटेराइड मिट्टी है इस मिट्टी में चाय काफ़ी और टमाटर की खेती की जाती है अब काजू की भी खेती की जा रही है
जशपुर जिले में मैनी नदी के उत्तर भाग के जशपुर पार्ट को किस अन्य नाम से जानते है ?
[A] नीम पार्ट
[B] उच्च पार्ट
[C] नीच पार्ट
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answerउत्तर- [C] नीच पार्ट
व्याख्या – जशपुर जिले में उत्तर दीक्षा में मैनी नदी है इसके उत्तरी भाग को जशपुर पार्ट कहा जाता है साथ ही इसे नीच पार्ट के नाम से भी जाना जाता है
जशपुर के सामरी पार्ट में कौन कौन सी नदियाँ है ?
[A] ईब
[B] मैनी
[C] शंख
[D] उपरोक्त सभी
Show Answerउत्तर- [D] उपरोक्त सभी
व्याख्या – जशपुर के सामरी पार्ट में ईब, मैनी, और शंख नदी है
जशपुर का सामरी पार्ट किसका हिस्सा है ?
[A] तिब्बत का पठार
[B] छोटा नागपुर का पठार
[C] दक्कन का पठार
[D] इनमे से कोई नहीं
[F] उपरोक्त सभी
Show Answer उत्तर- [B] छोटा नागपुर का पठार व्याख्या – जशपुर का सामरी पार्ट छोटा नागपुर के पठार का हिस्सा है
किसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है ?
[A] चैतुरगढ़
[B] मेनपार्ट
[C] कोरबा
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [B] मेनपार्ट व्याख्या – मेन पार्ट सरगुजा जिले में है इसे छत्तीसगढ़ का कश्मीर कहा जाता है यहाँ का तापमान सबसे कम होता है इसे छत्तीसगढ़ का तिब्बत भी कहा गया है
मेन पार्ट की ऊंचाई कितनी है ?
[A] 1150 मी
[B] 1152 मी
[C] 1154 मी
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [B] 1152 मी व्याख्या – मेन पार्ट की ऊंचाई 1152 मी है यहाँ से मांड नदी का उद्गम होता है यहाँ पर टाइगर पॉइंट , मेहता , फिश पॉइंट , मेहता और देव प्रवाह नाम के जल प्रपात है
परपटिया नाम का एडवेंचर जोन कहाँ है ?
[A] कोरबा
[B] जगदलपुर
[C] मेनपार्ट
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [C] मेनपार्ट व्याख्या – परपटिया और मालतीपुर नाम का जल प्रपात मेनपार्ट में है मेन पार्ट में मांड नदी की घाटी है जहां पर बाक्साइड नाम का खनिज पाया जाता है
मेनपार्ट का प्रमुख खनिज क्या है ?
[A] लोहा
[B] कोयला
[C] बाक्साइड
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [C] बाक्साइड व्याख्या – मेनपार्ट का प्रमुख खनिज बाक्साइड है जिससे एल्युमिनियम का निर्माण होता है
मेन पार्ट में तिब्बती शर्णार्थियो को कब बसाया गया है ?
[A] 1961
[B] 1962
[C] 1963
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [B] 1962 व्याख्या – मेनपार्ट में तिब्बती शर्णार्थियो को 1962 में बसाया गया था यहाँ का प्रमुख धर्म बौद्ध धर्म है
किसे छत्तीसगढ़ का ईको पॉइंट कहा जाता है ?
[A] कोरबा
[B] चैतुरगढ़
[C] मेनपार्ट
[D] इनमे से कोई नहीं
Show Answer उत्तर- [C] मेनपार्ट व्याख्या – मेनपार्ट को छत्तीसगढ़ का ईको पॉइंट कहा जाता है