Chatrawas Adhikshak ki Taiyari Kaise Kare | छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करें

Chatrawas Adhikshak ki Taiyari Kaise Kare
Chatrawas Adhikshak ki Taiyari Kaise Kare

Chatrawas Adhikshak ki Taiyari Kaise Kare | छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करें

छात्रावास अधीक्षक की योग्यता | Chatrawas Adhikshak ki Yogyata

छात्रावास अधीक्षक जिसे Hostel Superintendent (कभी – कभी Hostel Warden) के नाम से भी जाता है इस परीक्षा की तैयारी करने वालों तथा परीक्षा देने वालों की संख्या अधिक होती है जिसका मुख्य कारण शायद इस परीक्षा के लिए योग्यता या Qualification का कम होना है जिससे इस परीक्षा में सम्मिलित होने वालों की संख्या भी अधिक होती है जैसे CGVYAPAM में छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए योग्यता या Qualification 12th पास है

छात्रावास अधीक्षक के लिए कंप्यूटर की जानकारी

छात्रावास अधीक्षक की तैयारी में कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक होता है क्यूंकि CGVYAPAM 2024 के सिलेबस के अनुसार कुल परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें  कंप्यूटर 30 अंकों का होगा जिसमें कंप्यूटर के 30 अंकों में से 50% अंक लाना अनिवार्य रखा गया है इस प्रकार कुल 100 प्रश्नों में से 30 प्रश्न कंप्यूटर के होंगें जिसके कारण कंप्यूटर परीक्षा में मुख्य भूमिका निभाएगा 

छात्रावास अधीक्षक का सिलेबस 2024 | Chatrawas Adhikshak Syllabus

कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान – 30 अंक
हिन्दी, व्याकरण सहित – 05 अंक
General English – 05 अंक
गणित – 25 अंक
सामान्य ज्ञान – 15 अंक (इसमें भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान – 02 अंक, भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आन्दोलन – 02 अंक, भूगोल – 02 अंक, भारतीय अर्थव्यवस्था – 02 अंक, सामान्य विज्ञान – 03 अंक, खेल और शिक्षा योगा मूल शिक्षा – 04 अंक)
समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश – 05 अंक
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – 05 अंक
बाल मनोविज्ञान – 10 अंक

Complete Syllabus Download करने के लिए Click Here

छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में अधिक अंक वाले विषय कौन से हैं

छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा कुल 100 प्रश्न तथा 100 अंकों की होगी जिसमें विषय तथा अंकों की जानकारी ऊपर दी गई है वैसे तो परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों की जानकारी आवश्यक है लेकिन कंप्यूटर 30 अंकों तथा गणित 25 अंकों का होने के कारण इन दो विषयों के साथ बाल मनोविज्ञान 10 अंकों पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है (याद रखें की कंप्यूटर के 30 अंकों में से 50% अंक लाना अनिवार्य है इसलिए कंप्यूटर की प्राथमिकता सबसे अधिक है क्यूंकि इसमें 50% अंक लाने के बाद ही बाकी विषयों के अंकों की गणना की जाएगी)

छात्रावास अधीक्षक में कंप्यूटर की तैयारी के लिए सिलेबस अनुसार प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

छात्रावास अधीक्षक का पुराना प्रश्न पत्र | Chatrawas Adhikshak Old Question Paper

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्र से प्रश्नों का प्रारूप देखा जा सकता है जिससे प्रश्नों की सरलता या कठनाई के साथ-साथ प्रश्नों के प्रकार का भी अनुमान लगाया जा सकता है  

Click Here to Download Old Question Paper

यदि CGVYAPAM में होने वाली अन्य परीक्षाओं जैसे Recruitment Exam, Entrance Exam, Eligibility Test (TET and SET), Patwari Exam, Pre D. El. Ed., Pre B. Ed. आदि के पुराने प्रश्न Download करना या देखना चाहते हैं तो Click Here To Download CGVYAPAM Old Question Paper

छात्रावास अधीक्षक परीक्षा Online होगी Offline 

CGVYAPAM छात्रावास अधीक्षक 2024 की परीक्षा Offline होगी जिसमें OMR Sheet पर 100 प्रश्नों के आधार पर परीक्षा ली जाएगी परीक्षा के सिलेबस की जानकारी ऊपर दी गई है

DVC कैसे होता है | DVC क्या होता है

DVC का अर्थ है Document Verification Center या दस्तावेज सत्यापन केंद्र यह ऐसा स्थान होता है जहां परीक्षा में सफल अभ्यर्थी (Candidate) अपने दस्तावेजों का सत्यापन (Verification) करवाता है सामान्यतः DVC किसी सरकारी कॉलेज या स्कूल को बनाया जा सकता है लेकिन इसकी जानकारी आधिकारिक Website के माध्यम से प्राप्त होती है जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए दस्तावेज सत्यापन केंद्र में बुलाया जाता है जहां सामान्यतः सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति तथा 2-2 छायाप्रति (Photocopy) लेकर जाना होता है (दस्तावेजों तथा छायाप्रति की सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक Website से प्राप्त होती है) अभ्यर्थी (Candidate) किसी असुविधा से बचने के लिए आवश्यकता से अधिक छायाप्रति लेकर जा सकते हैं

DVC आवश्यक क्यों होता है

वर्तमान में अधिकतर Exam Form Online Apply किए जाते हैं इसलिए Candidate ने जो जानकारियाँ Online Form भरते समय दी हैं वह सत्य है या नहीं इसे निश्चित करने के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) आवश्यक होता है जिसमें अभ्यर्थी (Candidate) के द्वारा Exam Form के समय दी गई सभी जानकारियों जैसे नाम, योग्यता, आयु आदि समस्त जानकारियों को Original Document से मिलाया जाता है    

DVC के बाद क्या होता है

सामान्यतः दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) में आवश्यकता से अधिक अभ्यर्थियों (Candidates) को बुलाया जा सकता है यदि किसी अभ्यर्थी (Candidate) का दस्तावेज सत्यापन सफलतापूर्वक हो जाता है तब वह नियमित रूप से आधिकारिक तथा विभागीय Website को Check कर सकते हैं जहां Final Selection List आने वाली हो किसी भी प्रकार की समस्या या दुविधा की स्थिति में आधिकारिक Website पर दिए गए गए Helpline Number का उपयोग कर सकते हैं   

“यदि आपको यहाँ दी गई जानकारी से सहायता प्राप्त हुई हो तो इसे दूसरों को भी Share कर सकते हैं” 


OTHER IMPORTANT QUESTION-ANSWER

Click Here for Important Question-Answer – Computer

Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography

Click Here for Important Question-Answer – World Geography

Click Here for Important Question-Answer – Indian History

Click Here for Important Question-Answer – Economy


Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Scroll to Top