DVC Kya Hota Hai

DVC Kya Hota Hai

DVC Kya Hota Hai
DVC Kya Hota Hai

DVC Kya Hota Hai 

Full Form of DVC

DVC Full Form

Job तथा Vacancy में DVC का अर्थ सामान्यतः Document Verification Centre के लिए किया जाता है

Document Verification क्या होता है

DVC Kya Hai 

DVC एक ऐसा स्थान होता है जहां किसी परीक्षा में सफल हुए Candidate या उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेज (Original Documents) की जांच की जाती हैं  

Document Verification कैसे होता है

Document Verification Government तथा Private Job दोनों में किया जा सकता है सामान्यतः Government Job में Document Verification परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद या Merit की सूची के आधार पर किया जाता है वास्तविकता में दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) इसलिए आवश्यक होता है क्यूंकि वर्तमान अधिकतम परीक्षाओं के आवेदन Online होते हैं जिनमें Candidate अपनी Qualification, Age तथा अन्य जानकारी अपनी जानकारी के अनुसार फॉर्म में भरता है (कुछ Online Forms में Document Upload के विकल्प भी होते हैं) तथा परीक्षा में सम्मिलित होता है यदि वह Candidate उस Job के लिए पात्र (Eligible) होता है तब उस Candidate के द्वारा Online Form भरते समय दी गई जानकारी को सत्यापित (Verify) करने के लिए Candidate से आवश्यक Documents की मूल प्रति(Original Copy) तथा छायाप्रति (सामान्यतः 2 Photocopy ले जानी होती है लेकिन इसकी जानकारी आधिकारिक Website से प्राप्त की जा सकती है ) मंगवाई जाती है Original Documents के साथ कुछ अन्य Documents जैसे निवास प्रमाण पत्र, ID Proof, Photos आदि Documents से सम्बंधित जानकरी Exams करवाने वाली संस्था या सम्बंधित विभाग के द्वारा सामान्यतः Website पर दी जाती है या कभी – कभी SMS के माध्यम से भी दी जा सकती है (Candidate यह ध्यान रखें की वह समय- समय पर अधिकारिक Website का अवलोकन करते रहें तथा किसी प्रकार की समस्या या विलंभ होने पर विभाग की आधिकारिक Website पर दिए गए Help Line Number पर संपर्क कर सकते हैं) 

Document Verification कहाँ होता है

वैसे तो Government Job में Document Verification के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं होता है फिर भी सामान्यतः यह किसी Government College, University आदि स्थानों पर निश्चित तथा निर्धारित की गई दिनांक में Document Verification होता है जिसकी जानकारी विभाग की आधिकारिक Website के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है

Document Verification में कितने Candidate को बुलाया जाता है

Document Verification में कितने Candidate होते हैं

वैसे तो एक Post के लिए एक Candidate को ही चुना जाना होता है इसलिए कभी-कभी जितनी Post होती है उतने ही Candidate को बुलाया जाता है लेकिन सामान्यतः एक Post के अनुपात में 2 या 3 लोगों को भी बुलाया जा सकता है लेकिन यदि जिस Candidate की इस Post से लिए पात्रता (Eligibility) अधिक है उसे प्राथमिकता दी जाती है

जैसे – मान लिया जाए की किसी Job के लिए 10 Post रिक्त हैं तब यदि 3 गुना अधिक लोगों को बुलाना होगा तब 1 Post के लिए 3 Candidate को बुलाया जाएगा 10 x 3 = 30 Candidate (Document Verification के लिए बुलाए जाने वाले Candidate की संख्या 1 या अधिक हो सकती है) 

क्या Document Verification होने का अर्थ Job के लिए Select होना होता है 

Document Verification Eligible Candidate के प्रमाण पत्रों की जांच होती है यदि 1 Post के लिए 1 ही Candidate होगा और उसके सारे Documents भी सही होंगे तब उस Candidate के Select होने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी लेकिन यदि 1 Post के लिए एक से अधिक Candidate को बुलाया गया है तब जिसंके Document सही होंगे उनमें से जो Candidate Eligibility के आधार पर अधिक Eligible होगा उसका चयन किया जाएगा यदि अधिक Eligible Candidate के पास आवश्यक Documents नहीं होंगे तब अगला Candidate  Selection की प्रक्रिया में आगे बढ़ेगा

Document Verification के बाद क्या होता है

Document Verification में सभी Documents सही पाए जाने के बाद सामान्यतः विभाग की Website के माध्यम से चयनित Candidate की Selection List जारी की जाती है यदि इस प्रक्रिया में कोई समस्या हो रही हो तो Candidate आधिकारिक Website पर दिए गए Help Line Number पर भी संपकl कर सकते हैं


यदि यहाँ दी गई जानकारी से आप को सहायता प्राप्त हुई हो तो हो आप इसे दूसरों को भी Share कर सकते हैं जिसे इसकी आवश्यकता हो


OTHER IMPORTANT QUESTION-ANSWER

Click Here for Important Question-Answer – Computer

Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography

Click Here for Important Question-Answer – World Geography

Click Here for Important Question-Answer – Indian History

Click Here for Important Question-Answer – Economy


Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment

x
Scroll to Top