East India Company GK in Hindi | भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी
East India Company GK in Hindi
East India Company GK in Hindi | भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी
यूरोपियन/ विदेशी कंपनियों का आगमन
इस भाग से विदेशी कंपनियों (पुर्तगाली, डच, ब्रिटिश, डैनिश तथा फ्रांसीसी) के द्वारा व्यापार के लिए भारत आने तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं
पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
भारत में सबसे पहले कौन सी यूरोपियन कंपनी का आगमन हुआ था
पुर्तगाली
महत्वपूर्ण जानकारी – पुर्तगाली कंपनी की स्थापना 1498 ई में हुई थी
समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला यूरोपियन कौन था
वास्को डी गामा
महत्वपूर्ण जानकारी – वास्को डी गामा समुद्री मार्ग से यूरोप से भारत आने वाला सबसे पहला व्यक्ति था
यूरोप तथा भारत के बीच समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी
वास्को डी गामा
महत्वपूर्ण जानकारी – वास्को डी गामा पुर्तगाली व्यक्ति था
भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली वायसराय कौन था
फ्रांसिस्को द अल्मेडा
किसे भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कहा जाता है
अलफांसो द अलबुकर्क
भारत में तम्बाकू की खेती का प्रारम्भ किसने किया
पुर्तगाली
पुर्तगालियों ने अपनी पहली फैक्ट्री भारत में कहाँ स्थापित की
कोचीन
डच ईस्ट इंडिया कंपनी
भारत डच ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रथम फैक्ट्री की स्थापना कहाँ हुई थी
मसूलीपट्टनम
बेदरा का युद्ध किसके बीच हुआ था
डच तथा ब्रिटिश कंपनी
बेदरा के युद्ध के समय बंगाल का गवर्नर कौन था
राबर्ट क्लाइव
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की गयी थी
मसूलीपट्टनम
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से भारत में मुग़ल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था
कैप्टन हौकिंस
महत्वपूर्ण जानकारी – कैप्टेन हाकिंस मुग़ल सम्राट जहाँगीर के दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज था
गोलकुंडा के कौन से शासक ने अंग्रेजों को सुनहरा फरमान जारी किया
अब्दुल्ला क़ुतुब शाह
पुर्तगाली तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच कैसे सम्बन्ध बने
वैवाहिक
डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी
डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी
1616 ई.
प्रथम डैनिश कंपनी कहाँ स्थापित की गयी थी
तंजौर
महत्वपूर्ण जानकारी – तंजौर तमिलनाडु राज्य में आता है
डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थिति कैसी रही
असफल
फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी
भारत में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय फ्रांस का शासक कौन था
लुई 14
फ्रांसीसी कंपनी स्थापित करने वाले व्यक्ति का नाम क्या था
फ्रेंको केरों
कर्नाटक के युद्ध किनके बीच हुए थे
फ्रांसीसी – ब्रिटिश
महत्वपूर्ण जानकारी – फ्रांसीसी तथा ब्रिटश कंपनी के बीच कर्नाटक के 3 युद्ध हुए थे
ब्रिटिश तथा फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनियों के बीच निर्णायक युद्ध कौन सा हुआ
वांडीवास का युद्ध
महत्वपूर्ण जानकारी – वांडीवास की लड़ाई (22 जनवरी 1760)
वांडीवास की लड़ाई में किसकी जीत हुई
ब्रिटिश कंपनी
वांडीवास की लड़ाई में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था
सर आयर कूट
पेरिस की संधि किसके बीच हुई
फ्रांसीसी तथा ब्रिटिश
Multiple Choice Question – Answer
प्रश्न – भारत में सबसे पहले कौन सी यूरोपियन कंपनी का आगमन हुआ था
(A) ब्रिटिश
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) डैनिश
Show Answer
प्रश्न – समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला यूरोपियन कौन था
(A) फ्रांसिस्को द अल्मेडा
(B) कोलंबस
(C) वास्को डी गामा
(D) अलफांसो द अलबुकर्क
Show Answer
प्रश्न – यूरोप तथा भारत के बीच समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी
(A) फ्रांसिस्को द अल्मेडा
(B) वास्को डी गामा
(C) अलफांसो द अलबुकर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली वायसराय कौन था
(A) फ्रांसिस्को द अल्मेडा
(B) वास्को डी गामा
(C) अलफांसो द अलबुकर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – किसे भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कहा जाता है
(A) कार्नेलिस दी हाउटमैन
(B) जॉर्ज I
(C) अलफांसो द अलबुकर्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – भारत में तम्बाकू की खेती का प्रारम्भ किसने किया
(A) ब्रिटिश
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) डैनिश
Show Answer
प्रश्न – पुर्तगालियों ने अपनी पहली फैक्ट्री भारत में कहाँ स्थापित की
(A) कोचीन
(B) मसूलीपट्टनम
(C) मुम्बई
(D) गोवा
Show Answer
प्रश्न – भारत डच ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रथम फैक्ट्री की स्थापना कहाँ हुई थी
(A) कोचीन
(B) मसूलीपट्टनम
(C) मुम्बई
(D) गोवा
Show Answer
प्रश्न – बेदरा का युद्ध किसके बीच हुआ था
(A) डच – ब्रिटिश
(B) पुर्तगाली – ब्रिटिश
(C) फांसीसी – ब्रिटिश
(D) स्वीडन – ब्रिटिश
Show Answer
प्रश्न – बेदरा के युद्ध के समय बंगाल का गवर्नर कौन था
(A) विलियम बेंटिक
(B) राबर्ट क्लाइव
(C) लार्ड कार्नीवालिस
(D) लोर्फ़ वेलेजली
Show Answer
प्रश्न – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की गयी थी
(A) कोचीन
(B) मसूलीपट्टनम
(C) मुम्बई
(D) गोवा
Show Answer
प्रश्न – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से भारत में मुग़ल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था
(A) कार्नेलिस दी हाउटमैन
(B) जॉर्ज I
(C) अलफांसो द अलबुकर्क
(D) कैप्टन हौकिंस
Show Answer
प्रश्न – गोलकुंडा के कौन से शासक ने अंग्रेजों को सुनहरा फरमान जारी किया
(A) अब्दुल्ला क़ुतुब शाह
(B) वाजिद अली शाह
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – पुर्तगाली तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच कैसे सम्बन्ध बने
(A) वैवाहिक
(B) युद्ध
(C) संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी
(A) 1610 ई.
(B) 1615 ई.
(C) 1616 ई.
(D) 1618 ई.
Show Answer
प्रश्न – प्रथम डैनिश कंपनी कहाँ स्थापित की गयी थी
(A) कन्नौज
(B) दिल्ली
(C) गोवा
(D) तंजौर
Show Answer
प्रश्न – डैनिश ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थिति कैसी रही
(A) सफल
(B) असफल
(B) अत्यधिक सफल
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Show Answer
प्रश्न – भारत में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय फ्रांस का शासक कौन था
(A) जॉर्ज I
(B) लुई 13
(C) लुई 14
(D) जॉर्ज II
Show Answer
प्रश्न – फ्रांसीसी कंपनी स्थापित करने वाले व्यक्ति का नाम क्या था
(A) फ्रांसिस मार्टिन
(B) चार्ल्स मार्किं
(C) फ्रेंको केरों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – कर्नाटक के युद्ध किनके बीच हुए थे
(A) फ्रांसीसी – ब्रिटिश
(B) फ्रांसीसी – डच
(C) ब्रिटिश – डच
(D) ब्रिटिश – स्वीडन
Show Answer
प्रश्न – ब्रिटिश तथा फ्रांसीसी ईस्ट इंडियन कंपनियों के बीच निर्णायक युद्ध कौन सा हुआ
(A) कर्नाटक का युद्ध
(B) बेदरा का युद्ध
(C) वांडीवास का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – वांडीवास की लड़ाई में किसकी जीत हुई
(A) ब्रिटिश कंपनी
(B) फ्रांसीसी कंपनी
(C) डच कंपनी
(D) स्वीडन कंपनी
Show Answer
प्रश्न – वांडीवास की लड़ाई में ब्रिटिश सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था
(A) रॉबर्ट क्लाईव
(B) हेक्टर मुनरो
(C) सर आयर कूट
(D) जेम्स I
Show Answer
प्रश्न – पेरिस की संधि किसके बीच हुई
(A) फ्रांसीसी – ब्रिटिश
(B) फ्रांसीसी – डच
(C) ब्रिटिश – डच
(D) ब्रिटिश – स्वीडन
Show Answer
GKGSinHindi
Other Important Question-Answer
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge