Whatapp On Computer
Whatapp On Computer
इस Post में Whatsapp का उपयोग कंप्यूटर पर करने की जानकारी दी गई है जिस प्रकार Mobile Phone में Whatsapp का उपयोग करते हैं वैसे ही कंप्यूटर (Desktop/Laptop/ Tab etc.) में भी Whatsapp को Use किया जा सकता है
How to Use Whatsapp On Computer
Whatsapp Web
Whatsapp Web Login
1. कंप्यूटर में web.whatsapp.com को ओपन करें
2. Whatsapp Web Open होने के बाद फोन में Whats open करें तथा 3 Dot या (IPhone) में Settings को Select करें
3. Linked Devices से Link a Device को Select करें
4. Phone से QR Code को Scan करें
5. कंप्यूटर में Whatsapp Start होने के बाद कंप्यूटर से Whatsapp का उपयोग लगभग उसी प्रकार कर सकते हैं जैसे Phone में होता है
Linked Device क्या है
What is Linked Device
लिंक किये गए डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जिनसे Whatapp का उपयोग किया जा सकता है जैसे Window, Mac, Web, Android Tablet, WearOS, Companion Phone, Ray-Ban Stories, Ray-Ban Meta, तथा VR
What App में कितने डिवाइस को Link कर सकते हैं
How Many Devices are Link in Whatsapp
अपने प्राइमरी फोन से एक बार में 4 Devices के साथ लिंक करके उन Devices पर एक ही Whatapp Account का उपयोग कर सकते हैं
Advantages of Linked Devices
1. Phone off होने के बाद भी Whatsapp को कंप्यूटर के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है
2. Photo, Video देखने के लिए बड़ी Screen का उपयोग कर सकते हैं
3. Video या Voice कॉल में अधिकतम 32 लोगों को Connect कर सकते हैं
क्या Linked Device सुरक्षित है?
is Linked Device is Secure?
Licked Device Whatsapp के साथ अलग से Connect होते हैं इसमें end to end encryption की सुरक्षा होती है
Link किए गए डिवाइस को कैसे हटाएं
How to Remove Linked Devices
Phone से Push Notification के द्वारा आप अपने Account से लिंक किये गए उन Devices को हटाया जा सकता है जिन्हें Link नहीं रखना है इसके लिए Phone से 3 Dot से Link हुए Device Name पर Tap करके किसी भी Linked Device को Log Out कर सकते हैं
यदि कोई Linked Device 30 दिनों तक Active न हो तो उसे स्वतः ही Disconnect कर दिया जाता है
आवश्यक जानकारी
Phone में Internet Connect न करने पर भी Link किये गए Device में Whatsapp का उपयोग कर सकते हैं लेकिन Phone के 14 दिनों से अधिक उपयोग न होने पर Link किए गए Device Log Out हो जाएंगे
Download Whatsapp for PC
यदि अपने PC (Personal Computer) में Whats Download करना चाहते हैं तब Windows Operating System के लिए Microsoft App Store से Whatsapp Download कर सकते हैं तथा Mac (Apple) Operating System के लिए Apple App Store का उपयोग कर सकते हैं
Important Question Answer
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge
Click Here To Join and Follow Whats App Channel for More Updates.