Soils of India GK in Hindi | भारत की मिट्टियाँ
Solis of India GK in Hindi
भारत की मिट्टियाँ
SOIL OF INDIA
मिट्टी मोटे, मध्यम तथा छोटे आकार के कार्बनिक (ORGANIC) तथा अकार्बनिक (INORGANIC) कणों को कहते हैं
मिट्टी का अध्ययन – मृदा विज्ञान (PEDOLOGY)
मिट्टी भूमि की ऊपरी परत पर पायी जाती है
Major Soil Types in India
मुख्य रूप से मिट्टियों को 5 प्रकारों में विभाजित किया जाता है
1. जलोढ़ या दोमट या कछार मिट्टी (ALLUVIAL SOIL)
2. काली मिट्टी (BLACK SOIL)
3. लाल या पीली मिट्टी ( RED OR YELLOW SOIL)
4. लैटेराईट मिट्टी (LATE RITE SOIL)
5. मरुस्थलीय मिट्टी (DESERT SOIL)
Note – भारत में मिट्टियों उत्त्पत्ति, रंग, कोम्पोसिशन तथा स्थान के आधार पर को 8 प्रकारों में बांटा गया है
भारत में पायी जाने वाली मिट्टियों के प्रकार
Types of Soils In India
भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है
How Many Many Types of Soil in India
भारत में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (INDIAN COUNCIL OF AGRICULTURAL RESEARCH) ICAR बागवानी, मत्स्यिकी, पशु विज्ञान तथा कृषि क्षेत्र में. शिक्षा , मार्गदर्शन तथा अनुसंसंधान के लिए कार्य करता है
नोट – ICAR की स्थापना 16 JULY 1929 को की गयी पहले इसका नाम इम्पीरियल कोंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च (IMPERIAL COUNCIL OF AGRICULTURAL RESEARCH) था (NEW DELHI)
मृदा के संरक्षण के लिए 1953 में केन्द्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड की स्थापना की गयी
मरुस्थल की समस्या के अध्ययन के लिए राजस्थान के जोधपुर में CENTRAL ARID ZONE RESEARCH INSTITUTE (CAZRI) अनुसंधान केंद्र बनाया गया है
1. जलोढ़ या दोमट या कछार मिट्टी (ALLUVIAL SOIL)
2. काली मिट्टी (BLACK SOIL)
3. लाल या पीली मिट्टी ( RED OR YELLOW SOIL)
4. लैटेराईट मिट्टी (LATERITE SOIL)
5. शुष्क एवं मरुस्थलीय मिट्टी (ARID SOIL)
6. लवण या क्षारीय मिट्टी (SALINE SOIL)
7. जैव या पीट मिट्टी (ORGANIC OR PEATY SOIL)
8. वन मिट्टी (FOREST SOIL)
जलोढ़ मिट्टी ( ALLUVIAL SOIL)
जलोढ़ मिट्टी नदियों द्वारा बहाकर लाई गयी मिट्टी होती है
इसमें पोटाश की अधिकता होती है
यह भारत में सबसे अधिक पायी जाने वाली मिट्टी है
इसमें नाइट्रोजन तथा फास्फोरस तथा HUMUS (जावांश) की मात्रा कम होती है इसलिए इसमें यूरिया खाद डाली जाती है
इस मिट्टी की उर्वरता काफी अच्छी होती है इसमें गेंहूँ, धान, मक्का , तिलहन, दलहन, आलू आदि के फसलें होती हैं
जलोढ़ मिट्टी से ही गंगा, सिन्धु, ब्रह्मपुत्र, गोदावरी तथा कावेरी के मैदान बने हैं
जलोढ़ मिट्टी 2 प्रकार की होती है
खादर – नयी जलोढ़ मिट्टी
बांगर – पुरानी जलोढ़ मिट्टी
काली मिट्टी (BLACK SOIL)
यह जलोढ़ मिट्टी के बाद भारत में दूसरी सबसे अधिक पायी जाने वाली मिट्टी है
यह ज्वालामुखी से बनी बेसाल्ट चट्टानों के टूटने से बनाती है
इसमें लोहा, चूना, मैग्निशियम अधिक मात्रा में मिलता है
दक्षिण भारत में इसे रेगुर मिट्टी भी कहते हैं
केरल में शाली मिट्टी कहते हैं
उत्तर भारत में केवाल मिट्टी कहते हैं
इसका काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाईट तथा HUMUS के कारण होता है
यह कपास की खेती के लिए उपयुक्त होती है, इसलिए इसे काली कपासी मिट्टी भी कहा जाता है
इसके अतिरिक्त इसमें गेंहू,बाजरा,ज्वार आदि के खेती भी होती है
लाल या पीली मिट्टी (RED OR YELLOW SOIL)
इसका लाल रंग IRON OXIDE के कारण होता है
अधिक जल ग्रहण करने वाली मिट्टी पीले रंग की होती है
यह मिट्टी अम्लीय प्रकृति (ACIDIC NATURE) की होती है
इसकी उर्वरता (FERTILITY) कम होती है
इसमें कपास, गेंहूँ, मोटा अनाज, दाल आदि की खेती की जा सकती है
लैटेराईट मिट्टी (LATERITE SOIL)
इसका रंग भी लाल होता है क्योंकि इसमें भी आयरन तथा सिलिका के अधिकता पायी जाती है
इसका निर्माण मानसूनी जलवायु , आर्द्रता , शुष्कता तथा चट्टानों के टूट-फूट से भी होता है
गहरी लाल लैटेराईट में आयरन आक्साइड तथा पोटाश अधिक होता है, इसकी उर्वरता कम होती है
सफ़ेद लैटेराईट का सफ़ेद रंग केओलिन की कारण होता है इसकी उर्वरता सबसे कम होती है
भूमिगत जलवायी लैटेराईट (UNDERGROUND WATERY) उपजाऊ होती है क्योंकि जब वर्षा होती है तब आयरन ऑक्साइड घुलकर नीचे चला जाता है
यह मिट्टी चाय तथा ईलायची के लिए उपयुक्त होती है
शुष्क तथा मरुस्थलीय मिट्टी (ARID SOIL)
इसमें नाइट्रोजन तथा कार्बनिक तत्व की मात्रा कम होती है
इसमें घुलनशील लवण (SALTS) तथा फास्फोरस अधिक होते हैं
जल की उत्तम व्यवस्था होने पर यह मिट्टी तेलहन फसल(तिल, सरसों, मूंगफली, सोया तथा सूरजमुखी) के उपयुक्त मानी जाती है
इसमें ज्वार, बाजरा तथा रागी की खेती भी की जाती है
यह कम उपजाऊ होती है
NOTE – इस मिट्टी का वायु से अपरदन होने पर लोएस मैदान बनते हैं
लवणीय या क्षारीय मिट्टी (SALINE SOIL)
ऐसी मिट्टी में सोडियम, केल्शियम तथा मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है, जिससे मिट्टी क्षारीय (BASIC) हो जाती है
इसमें नाईट्रोजन की मात्रा कम होती है
ऐसी मिट्टी उन क्षेत्रों में पायी जाती है जहां जल की निकासी नहीं होती या समुद्री तट होता है
यह मिट्टी पंजाब, हरियाणा,केरल तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में पायी जाती है
इसमें नारियल की खेती अच्छी होती है
जैव या पीट मिट्टी (ORGANIC OR PEAT SOIL)
इसे दलदली मिट्टी भी कहते हैं
भारत में दलदली मिट्टी मुख्य रूप से केरल, उत्तराखंड तथा प. बंगाल में पायी जाती है (ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष भर आर्द्रता (HUMIDITY) अधिक होती है)
इसमें फास्फोरस, पोटाश कम तथा लवण की मात्रा अधिक होती है
वन मिट्टी (FOREST SOIL)
यह मिट्टी जंगल क्षेत्रों में पाई जाती है
यह अधिकतर अधिक वर्षा वाली जंगली क्षेत्रों में पायी जाती है
भारत की मिट्टियाँ (Soil of India)
भारत में मुख्य रूप से कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं
8
महत्वपूर्ण जानकारी – जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल या पीली मिट्टी, लैटेराईट मिट्टी, शुष्क या मरुस्थलीय मिट्टी, क्षारीय मिट्टी, जैव या पीट मिट्टी तथा वन मिट्टी
ICAR का पूरा नाम क्या है
Indian Council of Agricultural Research
केन्द्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड की स्थापना कब की गयी
1953
मिट्टी का अध्ययन क्या कहा जाता है
Pedology
नदियों के द्वारा बहाकर लाई मिट्टी को क्या कहा जाता है
जलोढ़ मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – जलोढ़ मिट्टी की उर्वरता काफी अच्छी होती है
भारत में सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली मिट्टी कौन सी है
जलोढ़ मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी या Alluvial Soil कितने प्रकार की होती होती है
2
महत्वपूर्ण जानकारी – जलोढ़ मिट्टी 2 प्रकार की होती है जिन्हें खादर तथा बांगर कहा जाता है
ज्वालामुखी की बेसाल्ट चट्टानों से बनी मिट्टी को क्या कहा जाता है
काली मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – लोहा, चूना तथा मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है
कौन सी मिट्टी को उत्तर भारत में केवाल मिट्टी भी कहा जाता है
काली मिट्टी
कौन सी मिट्टी को दक्षिण भारत में रेगुर मिट्टी भी कहा जाता है
काली मिट्टी
कौन सी मिट्टी कपास की खेती के लिए अधिक उपयुक्त होती है
काली मिट्टी
लाल या पीली मिट्टी का लाल रंग किसके कारण होती है
आयरन ऑक्साइड
महत्वपूर्ण जानकारी – इसमें कपास, गेंहूँ, मोटा अनाज, दाल आदि की खेती की जा सकती है यह मिट्टी छत्तीसगढ़ में भी पायी जाती है
लेटेराईट मिट्टी किस रंग की होती है
लाल तथा सफ़ेद
महत्वपूर्ण जानकारी – सफ़ेद लेतटेराईट मिट्टी का सफ़ेद रंग कोओलिन के कारण होता है
कौन सी मिट्टी में घुलनशील लवण तथा फास्फोरस होता है
मरुस्थलीय मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – शुष्क तथा मरुस्थलीय मिट्टी में तेलहन फसल के लिए उपयुक्त होती है
कौन सी मिट्टी के वायु से अपरदन होने से लोएस मैदान बनते हैं
मरुस्थलीय मिट्टी
कौन सी मिट्टी ऐसे स्थानों पर पायी जाती है जहाँ जल की निकासी नहीं होती या समुद्र तट पाए जाते हैं
क्षारीय मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – इसे क्षारीय या लवणीय मिट्टी – Saline Soil भी कहा जाता है
कौन सी मिट्टी नारियल की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है
क्षारीय मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – इसे क्षारीय या लवणीय मिट्टी – Saline Soil भी कहा जाता है
जैव या पीट मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है
दलदली मिट्टी
महत्वपूर्ण जानकारी – इनमें पोटाश तथा फास्फोरस की मात्रा कम ओउर लवण की मात्रा अधिक होती है
वन मिट्टी किसे कहा जाता है
वनों में पायी जाने वाली मिट्टी
Other Important Question-Answers
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Multiple Choice Questions for Practice
भारत में मिट्टियाँ (Soil in India)
प्रश्न – भारत में मुख्य रूप से कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Show Answer
प्रश्न – ICAR का पूरा नाम क्या है
(A) Indian Center of Agriculture Record
(B) Indian Council of Agricultural Research
(C) Indian College of Agricultural ReEnter
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – केन्द्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड की स्थापना कब की गयी
(A) 1900
(B) 1950
(C) 1953
(D) 1956
Show Answer
प्रश्न – मिट्टी का अध्ययन क्या कहा जाता है
(A) Pedology
(B) Soilogy
(C) Crustology
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – नदियों के द्वारा बहाकर लाई मिट्टी को क्या कहा जाता है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – भारत में सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली मिट्टी कौन सी है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – जलोढ़ मिट्टी या Alluvial Soil कितने प्रकार की होती होती है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer
प्रश्न – ज्वालामुखी की बेसाल्ट चट्टानों से बनी मिट्टी को क्या कहा जाता है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी को उत्तर भारत में केवाल मिट्टी भी कहा जाता है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी को दक्षिण भारत में रेगुर मिट्टी भी कहा जाता है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी कपास की खेती के लिए अधिक उपयुक्त होती है
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – लाल या पीली मिट्टी का लाल रंग किसके कारण होती है
(A) टिटेनेफेरस मेग्नेटाईट
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) पेप्टाइड
(D) हेप्टाइड
Show Answer
प्रश्न – लेटेराईट मिट्टी किस रंग की होती है
(A) लाल
(B) लाल तथा सफ़ेद
(C) काली
(D) सफ़ेद
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी में घुलनशील लवण तथा फास्फोरस होता है
(A) मरुस्थलीय मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी के वायु से अपरदन होने से लोएस मैदान बनते हैं
(A) मरुस्थलीय मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी ऐसे स्थानों पर पायी जाती है जहाँ जल की निकासी नहीं होती या समुद्र तट पाए जाते हैं
(A) मरुस्थलीय मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – कौन सी मिट्टी नारियल की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है
(A) मरुस्थलीय मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी
(C) क्षारीय मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer
प्रश्न – जैव या पीट मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है
(A) दलदली मिट्टी
(B) रेतीली मिट्टी
(C) समुद्री मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – वन मिट्टी किसे कहा जाता है
(A) वनों में पायी जाने वाली मिट्टी
(B) अधिक वर्षा वाले स्थानों पर पाई जाने वाली मिट्टी
(C) द्वीपों पर पायी जाने वाली मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Other Important Question-Answers
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge