Sikh and East India Company GK in Hindi | सिख तथा ईस्ट इंडिया कंपनी
Sikh and East India Company GK in Hindi | सिख तथा ईस्ट इंडिया कंपनी
Sikh and East India Company GK in Hindi | सिख तथा ईस्ट इंडिया कंपनी
सिख तथा ब्रिटिश कंपनी (अंग्रेज)
इस भाग से पंजाब के कुछ प्रमुख शासकों, सिक्ख तथा ब्रटिश कंपनी (अंग्रेजों) के बीच हुए आंग्ल-सिक्ख युद्ध से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते है
किसे पंजाब के स्वतंत्र शासक के रूप में माना जाता है
बन्दा बहादुर
सिक्ख दल के भागों को क्या कहा जाता था
मिसल
महत्वपूर्ण जानकारी – मिसलों की संख्या 12 थी
पंजाब के शासक रणजीत सिंह कौन से मिसल से सम्बंधित थे
सुकरचकिया
महत्वपूर्ण जानकारी – रणजीत सिंह के पिता का नाम महासिंह था जो सुकरचकिया मिसल के मुखिया थे
कौन शेर-ए-पंजाब के नाम से प्रसिद्द थे
रणजीत सिंह
अमृतसर की संधि (1809) के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
लार्ड मिंटो
अमृतसर की संधि किसके बीच हुई थी
चार्ल्स मेटकाफ तथा रणजीत सिंह
अमृतसर की संधि में रणजीत सिंह तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच राज्य विस्तार सीमा के रूप में किस नदी का निर्धारण किया
सतलुज नदी
सिक्ख साम्राज्य के अंतिम शासक कौन थे
दलीप सिंह
महत्वपूर्ण जानकारी – सिक्ख साम्राज्य के अंतिम शासक दलीप सिंह कम आयु के होने के कारण अपनी माँ रानी जिंदा के संरक्षण में थे
सिक्ख साम्राज्य अंतिम राजा दलीप सिंह को इंग्लैण्ड कौन से आंग्ल सिक्ख युद्ध के बाद भेजा गया
द्वितीय
महत्वपूर्ण जानकारी – अंग्रेजों तथा सिक्खों के बीच 2 आंग्ल सिक्ख युद्ध (1845-46 तथा 1849) में हुए हैं
प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
लार्ड हार्डिंग
महत्वपूर्ण जानकारी – प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध के बाद अंग्रेजों तथा सिक्खों के बीच लाहौर तथा भैरोवाल की संधि हुई
द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
लार्ड डलहौजी
पंजाब के शासक रणजीत सिंह ने कोहीनूर हीरा किससे प्राप्त किया था
शाहशूजा
Multiple Choice Question – Answer
प्रश्न – किसे पंजाब के स्वतंत्र शासक के रूप में माना जाता है
(A) बन्दा बहादुर
(B) रणजीत सिंह
(C) लक्ष्मणदास
(D) जस्सा सिंह
Show Answer
प्रश्न – सिख दल के भागों को क्या कहा जाता था
(A) विभाज
(B) भाग
(C) मिसल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – पंजाब के शासक रणजीत सिंह कौन से मिसल से सम्बंधित थे
(A) भंगी मिसल
(B) रामगढ़िया
(C) नकई
(D) सुकरचकिया
Show Answer
प्रश्न – कौन “शेर-ए-पंजाब” के नाम से प्रसिद्द थे
(A) महासिंह
(B) चड़तसिंह
(C) रणजीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – अमृतसर की संधि (1809) के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
(A) लार्ड हार्डिंग
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड मिंटो
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – अमृतसर की संधि किसके बीच हुई थी
(A) लार्ड मिंटो – बन्दा बहादुर
(B) चार्ल्स मेटकाफ – रणजीत सिंह
(C) चार्ल्स मेटकाफ – चड़त सिंह
(D) लार्ड मिंटो – रणजीत सिंह
Show Answer
प्रश्न – अमृतसर की संधि में रणजीत सिंह तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच राज्य विस्तार सीमा के रूप में किस नदी का निर्धारण किया
(A) गंगा नदी
(B) ब्रह्मपुत्र नदी
(C) सतलुज नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
प्रश्न – सिख साम्राज्य के अंतिम शासक कौन थे
(A) बन्दा बहादुर
(B) रणजीत सिंह
(C) दलीप सिंह
(D) अजीत सिंह
Show Answer
प्रश्न – सिख साम्राज्य अंतिम राजा दलीप सिंह को इंग्लैण्ड कौन से आंग्ल सिख युद्ध के बाद भेजा गया
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Show Answer
प्रश्न – प्रथम आंग्ल सिख युद्ध के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
(A) विलियम बेंटिक
(B) लार्ड मिंटो
(C) लार्ड हार्डिंग
(D) लार्ड डलहौजी
Show Answer
प्रश्न – द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के समय ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल कौन था
(A) विलियम बेंटिक
(B) लार्ड मिंटो
(C) लार्ड हार्डिंग
(D) लार्ड डलहौजी
Show Answer
प्रश्न – कौन से आंग्ल सिख युद्ध के बाद कोहीनूर हीरा इंग्लैण्ड की रानी विक्टोरिया को भेजा गया
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Show Answer
प्रश्न – पंजाब के शासक रणजीत सिंह ने कोहीनूर हीरा किससे प्राप्त किया था
(A) नादिर शाह
(B) शाहशूजा
(C) मुहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
GKGSinHindi
Other Important Question-Answer
Click Here for Important Question-Answer – Computer
Click Here for Important Question-Answer – Indian Geography
Click Here for Important Question-Answer – World Geography
Click Here for Important Question-Answer – Indian History
Click Here for Important Question-Answer – Economy
Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge