विश्व ब्रम्हांड का भूगोल पर्वत पठार मैदान तथा दोआब प्रश्न उत्तर
UPSC, CGPSC, PSC, MPPSC, MPSC, SSC , RAILWAY, VYAPAM , CG POLIVE, MP POLICE, शिक्षक भर्ती परीक्षा , NDA, ARMY सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के नोट्स बुक्स टेस्ट मॉडल पेपर , एग्जाम अलर्ट , वेकेंसी कि जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े
अन्य महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्नोत्तरी MCQ पढ़ें |
|
अन्य महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइट – |
|
प्रश्न – पृथ्वी का आतंरिक गतिविधियों से धरातल की चट्टानों के मुड़ने से बने पर्वत कौन से पर्वत होते हैं
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – हिमालय पर्वत कौन से पर्वत का उदाहरण हैं
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – अरावली पर्वत कौन से पर्वत का उदाहरण हैं
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – यूराल पर्वत कौन से पर्वत का उदाहरण है
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – आल्प्स पर्वत कौन से पर्वत का उदाहरण है
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – इंडीज़ पर्वत श्रृंखला कौन से पर्वत का उदाहरण है
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) वलित पर्वत
प्रश्न – ऐसे पर्वत जो लावा के ठंढा होकर जमने से बनते है
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (B) ज्वालामुखी पर्वत
प्रश्न – किसी चट्टान के धंस जाने से बने पर्वत कौन से पर्वत कहे जाते हैं
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (C) भ्रंशोत्थ पर्वत
प्रश्न – विश्व की सबसे बड़ी रिफ्ट घाटी कौन सी है
(A) यूराल घाटी
(B) विसुवुयस घाटी
(C) जार्डन नदी घाटी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) जार्डन नदी घाटी
प्रश्न – चट्टानों के अपरदन से बने पर्वतों को क्या कहा जाता है
(A) संचित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (D) अवशिष्ट पर्वत
प्रश्न – मिट्टी. रेट. पत्थर आदि के जमाव से बने पर्वत क्या कहे जाते हैं
(A) संचित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत
उत्तर – (A) संचित पर्वत
प्रश्न – हिमालय पर्वत के स्थान पर कौन सा सागार था
(A) आर्कटिक
(B) अंटार्कटिक
(C) टेथिस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) टेथिस
प्रश्न – हिमालय पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है
(A) Mount Everest
(B) Ural Mount
(C) Upper Peak
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) Mount Everest
प्रश्न – Mount Everest को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है
(A) माउंट नेपाल
(B) नेपा पीक
(C) सागरमाथा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) सागरमाथा
प्रश्न – विश्व की सबसे लम्बी पानी के ऊपर की पर्वता श्रृंखला कौन सी है
(A) हिमालय
(B) एंडीज़
(C) मिड अटलांटिक रिज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) एंडीज़
प्रश्न – ऐसा उंचा स्थान जो सपाट होता है
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) दर्रा
(D) मैदान
उत्तर – (B) पठार
प्रश्न – पर्वत के तल पर पाए जाने वाले पठार क्या कहे जाते हैं
(A) पर्वतीय पठार
(B) अंतपर्वतीय पठार
(C) तटीय पठार
(D) गुम्बदाकार पठार
उत्तर – (A) पर्वतीय पठार
प्रश्न – पर्वतों के बीच पाए जाने वाले पठार क्या कहे जाते हैं
(A) पर्वतीय पठार
(B) अंतपर्वतीय पठार
(C) तटीय पठार
(D) गुम्बदाकार पठार
उत्तर – (B) अंतपर्वतीय पठार
प्रश्न – समतल तथा सपाट सतह वाले क्षेत्र को क्या कहा जाता है
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) दर्रा
(D) मैदान
उत्तर – (D) मैदान
प्रश्न – नदी. हवा आदि के अपरदन से बने मैदान क्या कहे जाते हैं
(A) अपरदनात्मक मैदान
(B) निक्षेपात्मक मैदान
(C) A तथा B
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अपरदनात्मक मैदान
प्रश्न – समुद्र तट के निकट की नदियों से निर्मित अपरदनात्मक मैदान को क्या कहा जाता है
(A) लोएस मैदान
(B) कार्स्ट मैदान
(C) ग्लेशियल मैदान
(D) समप्राय मैदान
उत्तर – (D) समप्राय मैदान
प्रश्न – नदियों के द्वारा बहाकर लाये गए तत्वों से बने मैदान कया कहे जाते हैं
(A) अपरदनात्मक मैदान
(B) निक्षेपात्मक मैदान
(C) A तथा B
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) निक्षेपात्मक मैदान
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में वनों का कुल क्षेत्र कितना है
(A) 650220 km2
(B) 712249 km2
(C) 512512 km2
(D) 512500 km2
उत्तर – (B) 712249 km2
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट में कुल क्षेत्रफल का वन कितना प्रतिशत है
(A) 20.56 प्रतिशत
(B) 19.66 प्रतिशत
(C) 21.67 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) 21.67 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में घने वन या Very Dense Forest का प्रतिषर कितना है
(A) 2.52 प्रतिशत
(B) 3.02 प्रतिशत
(C) 1.26 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 3.02 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में मध्यम वन या Moderately Dense Forest का प्रतिषर कितना है
(A) 7.52 प्रतिशत
(B) 5.02 प्रतिशत
(C) 9.39 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) 9.39 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में खुले वन या Opens Forest का प्रतिशत कितना है
(A) 6.52 प्रतिशत
(B) 5.02 प्रतिशत
(C) 9.26 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) 9.26 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में में झाड़ी या Scrub Forest का प्रतिशत कितना है
(A) 0.52 प्रतिशत
(B) 1.41 प्रतिशत
(C) 2.53 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 1.41 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत का कितना प्रतिशत क्षेत्र Non Forest क्षेत्र में आता है
(A) 49.45 प्रतिशत
(B) 69.25 प्रतिशत
(C) 76.92 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) 76.92 प्रतिशत
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन क्षेत्रफल कौन से राज्य में हैं
(A) मध्यप्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओड़िसा
उत्तर – (A) मध्यप्रदेश
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन क्षेत्रफल में दूसरे स्थान पर कौन सा राज्य है
(A) मध्यप्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओड़िसा
उत्तर – (B) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान कौन सा है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (A) 3
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे कम वन क्षेत्रफल वाला राज्य कौन सा है
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर – (C) हरियाणा
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन क्षेत्रफल वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है
(A) जम्मू कश्मीर
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान तथा निकोबार
(D) दमन तथा दीव
उत्तर – (A) जम्मू कश्मीर
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे कम वन क्षेत्रफल वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है
(A) जम्मू कश्मीर
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान तथा निकोबार
(D) दमन तथा दीव
उत्तर – (D) दमन तथा दीव
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन प्रतिशत वाला राज्य कौन सा है
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर – (A) मिजोरम
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे कम वन प्रतिशत वाला राज्य कौन सा है
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर – (C) हरियाणा
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक वन प्रतिशत वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है
(A) लक्ष्यद्वीप
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान तथा निकोबार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) लक्ष्यद्वीप
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे कम वन प्रतिशत वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है
(A) लक्ष्यद्वीप
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान तथा निकोबार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) पुडुचेरी
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे अधिक वन आच्छादित पर्वत कौन से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में है
(A) जम्मू तथा कश्नीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर – (A) जम्मू तथा कश्नीर
प्रश्न – 2019 रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल भूमि पर वनों का क्षेत्रफल का प्रतिशत कितना है
(A) 40.25 प्रतिशत
(B) 41.13 प्रतिशत
(C) 52.11 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 41.13 प्रतिशत
प्रश्न – छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे अधिक वन कौन से जिले में हैं
(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) जांजगीर चांपा
(D) नारायणपुर
उत्तर – (A) सरगुजा
प्रश्न – छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे कम वन कौन से जिले में हैं
(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) जांजगीर चांपा
(D) नारायणपुर
उत्तर – (C) जांजगीर चांपा
प्रश्न – छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल के प्रतिशत अनुसार सबसे अधिक वन कौन से जिले में हैं
(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) जांजगीर चांपा
(D) नारायणपुर
उत्तर – (D) नारायणपुर
प्रश्न – छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल के प्रतिशत अनुसार सबसे कम वन कौन से जिले में हैं
(A) सरगुजा
(B) बीजापुर
(C) जांजगीर चांपा
(D) नारायणपुर
उत्तर – (C) जांजगीर चांपा
प्रश्न – ऐसे वन जो उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में पाए जाते हैं उन्हें क्या कहा जाता है तथा वर्षा 200 से. मी. से अधिक होती है
(A) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
(C) विषुवत रेखीय वन
(D) टैगा वन
उत्तर – (A) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
प्रश्न – सागौन. बांस. साल आदि मुख्य रूप से कौन से वनों में पाए जाते हैं
(A) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
(C) विषुवत रेखीय वन
(D) टैगा वन
उत्तर – (B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
प्रश्न – सामान्यतः वृक्षों के साथ झाड़िया भी कौन से वनों में पायी जाती है
(A) टुन्ड्रा वन
(B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
(C) विषुवत रेखीय वन
(D) टैगा वन
उत्तर – (C) विषुवत रेखीय वन
प्रश्न – ऐसे वन जो सदाबहार होते हैं तथा इन्हें शीतोष्ण कटिबंधीय वन भी कहा जाता है
(A) टुन्ड्रा वन
(B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
(C) विषुवत रेखीय वन
(D) टैगा वन
उत्तर – (D) टैगा वन
प्रश्न – ऐसे वन जो बर्फ से ढके रहते हैं
(A) टुन्ड्रा वन
(B) उष्ण कटिबंधीय अर्धपतझड़ वन
(C) विषुवत रेखीय वन
(D) टैगा वन
उत्तर – (A) टुन्ड्रा वन
प्रश्न – दो नदियीं जे बीच फैले क्षेत्र को क्या कहा जाता है
(A) पठार
(B) मैदान
(C) दोआब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) दोआब
प्रश्न – सिन्धु तथा झेलम नदी के बीच कौन सा दोआब है
(A) जेच दोआब
(B) सिंध सागर दोआब
(C) बारी दोआब
(D) रेचना दोआब
उत्तर – (B) सिंध सागर दोआब
प्रश्न – चेनाब तथा झेलम नदी के बीच कौन सा दोआब है
(A) जेच दोआब
(B) सिंध सागर दोआब
(C) बारी दोआब
(D) रेचना दोआब
उत्तर – (A) जेच दोआब
प्रश्न – चेनाब तथा रावी नदी के बीच कौन सा दोआब है
(A) बिस्त
(B) सिंध सागर दोआब
(C) बारी दोआब
(D) रेचना दोआब
उत्तर – (D) रेचना दोआब
प्रश्न – रावी तथा व्यास नदी के बीच कौन सा दोआब है
(A) बिस्त
(B) सिंध सागर दोआब
(C) बारी दोआब
(D) रेचना दोआब
उत्तर – (C) बारी दोआब
प्रश्न – ब्राजील के उष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) कम्पोस
(B) सवाना
(C) लानोस
(D) पम्पास
उत्तर – (A) कम्पोस
प्रश्न – अफ्रीका के उष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) कम्पोस
(B) सवाना
(C) लानोस
(D) पम्पास
उत्तर – (B) सवाना
प्रश्न – कोलंबिया के उष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) कम्पोस
(B) सवाना
(C) लानोस
(D) पम्पास
उत्तर – (C) लानोस
प्रश्न – अर्जेंटीना के शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) वेल्ड
(B) डाउंस
(C) लानोस
(D) पम्पास
उत्तर – (D) पम्पास
प्रश्न – ऑस्ट्रेलिया के शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) वेल्ड
(B) डाउंस
(C) लानोस
(D) पम्पास
उत्तर – (B) डाउंस
प्रश्न – दक्षिणी अफ्रीका के शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) वेल्ड
(B) डाउंस
(C) प्रेयरी
(D) पम्पास
उत्तर – (A) वेल्ड
प्रश्न – अमेरिका तथा कनाडा के शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को क्या काहा जाता है
(A) वेल्ड
(B) डाउंस
(C) प्रेयरी
(D) पम्पास
उत्तर – (C) प्रेयरी